Tuesday, October 27, 2020

कांकेर से मीरा आर्ची चौहान की रचना- पहाड़ी मैना

रचयिता-मीरा आर्ची चौहान
जिला-कांकेर,छग
विषय-राजकीय पक्षी
शीर्षक-पहाड़ी  मैना
विधा-कविता( मुक्त छंद)

पहाड़ी मैना जब तुम
राजकीय  पक्षी घोषित
हुई समूचा बस्तर खुश था।
झूम उठा था 
सालों का द्वीप
तुमसे मिलने वालों का
तांता लगा हुआ था ,
नुकीले चोंच और पैनी
 निगाह ,मीठी बोली
पहचान है तुम्हारी ।

तुम्हारा कांगेर घाटी व
तीरथगढ़ के इर्द -गिर्द था
बसेरा , उन्मुक्त गगन में
उडान भरना  बया कर
जाता था अकूत
हौसला और विश्वास ।
इन्द्रावती का नीर चोंच
में भर इतराती फिरती थी।

किंतु यह क्या मैना तुम
संकट ग्रस्त घोषित हुई,
और बड़े पिंजरे में कैद,
अपने साथियों के संग
उड़ना , अपनी बोली 
भूल गुडमार्निंग कहने 
 को विवश है पहाड़ी मैना।

काश कि तुम राजकीय 
पक्षी होने के नाते  
बेखौफ उड़ान भर पाती,
अपने कोटर में साथियों
संग बतियाती । *मैना*
ओ मेरी पहाड़ी मैना।

मीरा आर्ची चौहान
कांकेर,छग
___________________

No comments:

Post a Comment

दुर्ग से प्रिया गुप्ता की रचना- चाहत

कवि-प्रिया गुप्ता जिला- दुर्ग राज्य-छत्तीसगढ़ शीर्षक-चाहत विधा-काव्य संपर्क-7974631528  दीवानगी दीवानों की वफ़ा है दोस्तो   काति...