ग्राम व पोस्ट पटेवा
जिला राजनांदगांव
राज्य छत्तीसगढ़
विषय मौसम
शीर्षक मौसम
विधा कविता
मोबाइल नंबर 9165674670
मौसम की तरह दिल तो बदलते रहते है ।
मन में अरमानों के बीज निकालते रहते हैं।।
मौसम ही तो है , हमें आगाह करते हैं ।
जीवन में सुख दुख का एहसास भरते है ।।
मौसम जब आते है लेकर बरखा सुहानी ।
कृषकों के हृदय में शक्ति आती तूफानी ।।
लग जाते हैं खेती बाड़ी के निगरानी में ।
बरसा झूम के आती है ,कृषक, सागर बनती है ।।
मौसम जब आते है शरद सर्दी बढ़ाते हैं ।
जन्मों का भूखा ,पेट भर खाना खाते हैं ।।
ओढ़कर कंबल सो जाती ,नव युगल जोड़ी ।
शरदी सुहानी है जिवन परिवर्तन लाते हैं ।।
मौसम जब आते है बसंत बहार लाते हैं ।
मनमोहक फूलों का खुशबू महकाते है ।।
दिलों में उमड़ जाते हैं प्रेमियों की चाहत ।
मिलन की ब्याह (विवाह)कराती है जीवन में खुशियां आते हैं।।
No comments:
Post a Comment