स्थान-बनाई तमनार, रायगढ़
विधा- कविता
विषय-राजकीय पक्षी
शीर्षक -छतीसगढ़ का राजकीय पक्षी "पहाड़ी मैना"
***********************
मेरा छत्तीसगढ़ सजा सँवरा
पर्वतों पहाड़ों से बना घनेरा
इसकी प्रकृति के अनुरूप
राजकीय पक्षी बना मैना
पहाड़ों में बसे, रंग है काला
पीली धारियों की पहने माला
चोंच नारंगी और मजबूत पैर
फिर भी करें आकाश की सैर
झुंडों में रहता फिर भी
आपस में लड़ बन जाता गैर
जीवन में एक ही साथी चुनते
दोनों मिल घोंसले बनाते
मादा पेड़ों पर अंडे देती
नर - मादा दोनों मिल सेते
भिन्न- भिन्न आवाज निकाले
कभी कर्कश कभी मीठा बोले
रंग,आवाज से जाती पहचानी
पहाड़ी मैना बड़ी सयानी
No comments:
Post a Comment