जिला - बलौदाबाजार (छ. ग.)
विषय - राजकीय पक्षी
विधा - मुक्त
शीर्षक - छत्तीसगढ़ का राजकीय पक्षी
*********************************
// छत्तीसगढ़ का राजकीय पक्षी //
छत्तीसगढ़ का राजकीय पक्षी ,
बस्तर की पहाड़ी मैना ।
नन्ही प्यारी बड़ी चुलबुली ,
सुंदरता का क्या कहना ! !
चटकदार गहरा नीला रंग ,
मजबूत पीले छोटे पैर ।
लाल संतरी चोंच नुकीली ,
करती जंगल-पहाड़ की सैर ।।
आँखे काली और सिर पर ,
पीतवर्ण का घेरा ।
वृक्षों का फल खाती है वह ,
वृक्षों पर होता डेरा ।।
दंतेवाड़ा नारायणपुर ,
जगदलपुर वनांचल ।
कोंडागाँव बीजापुर ,
राजकीय पक्षी का स्थल ।।
कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान में ,
सुरक्षित और संरक्षित ।
विचरण करते पहाड़ी मैना ,
स्वच्छंद और प्रफुल्लित ।।
गौरव व पहचान दिलाती ,
छत्तीसगढ़ को यह पक्षी ।
देख सभी का मन झूमे ,
पर्यावरण की सहेली सच्ची ।।
विलुप्त हो रही पहाड़ी मैना ,
हमको इन्हें बचाना है ।
अपना तो यह राज्य प्रतीक ,
प्रकृति - प्रेम निभाना है ।।
---#---#---#---
No comments:
Post a Comment