स्थान-नवापाराखुर्द/सक्ति
जिला ---जांजगीर-चांपा/ छत्तीसगढ़
विधा----कविता मुक्त
विषय---राजकीय पक्षी
शीर्षक---राजकीय मैना हमारा
बहुत सुंदर बहुत प्यारा ।
राजकीय मैना हमारा ।
छत्तीसगढ़ की तुम शान हो ।
राजकीय अपना पहचान हो ।
तुमसे है सबका मान हमारा ।
सदाबहार तुम्हें हैं पसंद ।
पतझड़ में भी बिते जीवन ।
घने वन का तुमको सहारा ।
चमकते तन रंगो में श्याम ।
सफेद पंख मधुर जुबान ।
नारंगी पीले वाह पैर तुम्हारा ।
पक्षियों की तुम रानी ।
अनोखी तुम्हारी कहानी ।
रहती शहर से किनारा ।
तुम्हें जब देखते हैं हम ।
मन खुशी से झूम उठता है ।
जननी छत्तीसगढ़ के तुम सितारा ।
No comments:
Post a Comment