जिला- बलौदा बाजार
राज्य- छत्तीसगढ़
विषय- वतन
शीर्षक- वतन के तराने
विधा- दोहा
सुंदर भारत देश में, करते हैं हम वास।
वीर सपूतों से सदा, हम सबको है आस।1।
किए हिंद आजाद तुम, हुए वीर कुर्बान।
रहकर आप गुलाम भी,जलते दीप समान।2।
प्राणों की रक्षा करें,रखें देश की शान।
तपती चाहे धूप हो,रहते अडिग जवान।3।
हरपल हिन्दुस्तान के, ध्वजा तिरंगा शान।
ध्वजा तिरंगा शान से; मिलती है पहचान।4।
रक्षक हिंदुस्तान के, देते अपनी जान।
हरपल प्रिय कहता रहा, सदा करो सम्मान।5।
परमानंद निषाद'प्रिय'
No comments:
Post a Comment